Birthday Wishes In Hindi
जन्मदिन में
फूलों की सुगंध से सुगंधित हो जीवन तुम्हारा
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा
उम्र आपकी हो सूरज जैसी
याद रखे जिसे हमेशा दुनिया
जन्मदिन में आप महफ़िल सजायें आप ऐसी
शुभ दिन ये आए आपके जीवन में हज़ार बार
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार.

काश दिल क आवाज़ का
इतना असर हो जाए
हम उन्हे याद करे और
उन्हे खबर हो जाए !
हॅपी ब्दे !

सजती रहे खुशियों की महफ़िल,
हर खुशी सुहानी रहे,
आप ज़िंदगी में इतने खुश रहे,
की हर खुशी आपकी दीवानी रहे.
*हॅपी बर्त दे*

गुल को गुलशन मुबारक..
शायर को शहिरी मुबारक..
चाँद को चाँदनी मुबारक..
आशिक़ को उसकी महबूबा मुबारक…
हमारी तरफ से आप को… आपका जनम दिन मुबारक

जबसे आप हमारी ज़िंदगी का हिस्सा है!
तब से, हंपे खुशियों की बौछार है,
आप को जानम दिन की ढेर सारी शुभकामनाए,
सकचे मान से आपको प्रदान करते है!

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुश्बू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नही है,
देने वाला हज़ार खुशियाँ दे आपको!
जन्मदिन कि शुभाकामनाये |

फूलो ने अमृत का जाम भेजा है ,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है ,
मुबारक हो आपको आपका जनम दिन ,
तहे -दिल से हमने ये पैगाम भेजा है !
***

मौसम की बाहर अच्छी हो,
फुलो की कलिया साच्ची हो,
भगवान से बस ये दुआ हे की,
तुम्हारे जन्मदिन की हर रात हर सूबह से अच्छी हो.

फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में;
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में;
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बाहर आपको;
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको;
***
हर पल ने कहा एक पल से … पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ
… पल भर का साथ कुछ ऐसा हो … की हर पल तुम ही याद आओ …
***

आज फिर दिन आया नाचने , गाने का यार
जन्मदिन मुबारक मेरे यार ….
***

हम आप के दिल में रहते है, इसीलिए हर दर्द सहते है, कोई हम से पहले विश न करदे आपको ,
इसीलिए एडवांस में HAPPY BIRTHDAY कहते हैं
***

आ तेरी उम्र में लिख दू चाँद सितारों से,
तेरा जनम दिन में मनाऊँ फूलों से बहारो से
हर एक खूबसूरती दुनिया से में ले आऊँ
सजाऊँ यह महफ़िल में हर हसीं नज़ारो से
***

चाँद से प्यारी चांदनी , चांदनी से भी प्यारी रात रात से प्यारी ज़िंदगी , और ज़िंदगी से भी प्यारे आप Happy Birthday
***

हर छण हर पल मिले ज़िन्दगी में प्यार ही प्यार
जन्मदिन मुबारक मेरे यार ….
***

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है, देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको –
***

बर्थडे है आपका देते हैं हम यह दुआ , एक बार जो मिल जाएं हम होंगे न कभी जुदा,
साथ देंगे जिंदगी भर का यह है हमारा वादा, जान लूटा देंगे तुझपे, है यह अपना इरादा …

हर राह आसान हो , हर राह पे खुशियां हो ,
हर दिन खूबसूरत हो , ऐसा ही पूरा जीवन हो ,
यही हर दिन मेरी दुआ हो , ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो !!!
***

इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल
तमन्नाओं से भरी हो ज़िंदगी ख्वाइशों से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगने लगे इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल ..
***

रिफ़तें और बुलंदी भी तुझ पे नाज़ करे
तेरी यह उम्र खुदा और भी दराज़ करे
हसीं चेहरे की ताबिंद्गी मुबारक हो
तुझे यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो
***
